चेंबूर के वैक्सीनेशन सेंटरों में मां हॉस्पिटल टॉप

92 .5 लाख मुंबईकर हुए वैक्सीनेट

मुश्ताक खान / मुंबई। मनपा के अस्पतालों में चल रहे वैक्सीन सेंटरों में चेंबूर के मां हॉस्पिटल (Maa Hospital) ने 72 हजार के आंकड़ों को पार कर दिया है और जल्द ही लाख के आंकड़ों को छूने वाला है। इनमें कोविशील्ड, कोवैक्सीन का समावेश है।

यहां 6 फरवरी 2021 से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान में कई बार वैक्सीन की कील्लत और छुट्टियों के बावजूद चेंबूर का मां हॉस्पिटल उपनगरीय अस्पतालों में टॉप वैक्सीनेशन सेंटर माना जा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोविशील्ड के करीब 55 हजार 890 और कोवैक्सीन के करीब 14 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार मनपा परिमंडल पांच एम पश्चिम के मेडिकल ऑफिसर हेल्थ (एमओएच) डॉ. भूपेंद्र पाटील की देख रेख में कई स्थानों पर वैक्सीन सेंटर चलाया जा रहा है। इनमें मां हॉस्पिटल टॉप पर है। मां हॉस्पिटल से करीब 72 हजार नागरीकों को वैक्सीनेट किया जा चुका है।

यहां के सीएमओ डॉ. हरबंश सिंह बावा से संर्पक करने पर उन्होंने बताया की 72 हजार नागरीकों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें कोविशील्ड के करीब 55 हजार 890 और वैक्सीन के करीब 14 हजार नागरीक वैक्सीनेट हो चुके हैं। डॉ. हरबंश सिंह बावा ने बताया की कोविशील्ड और कोवैक्सीन मनपा द्वारा उपलब्ध कराया गया है।

हम लोग जनता की पसंद के अनुसार ही उन्हें वैक्सीनेट करते हैं। उन्होंने यह भी बताया की यह आंकड़ा पहले और दूसरे दोनों डोजों का है। इनमें 18 से 44 वर्ष के युवकों का भी समावेश है। वहीं मां हॉस्पिटल के डॉ. प्रशांत यमगार के अनुसार शुरूआती दौर में प्रतिदिन हम लोग 800 से 1000 नागरीकों को वैक्सीनेट करते थे। लेकिन पिछले करीब डेढ़-दो माह में यह आंकड़ा गिरकर 300 से 350 हो गया था। लेकिन मौजूदा समय में सरकार द्वारा लगाई गई चंद शर्तो के बाद फिर वैक्सीनेशन सेंटर में तेजी आई है।

सीएमओ डॉ. हरबंश सिंह बावा के अनुसार आज यानी सोमवार को डायबीटिस डे पर चेंबूर के बुद्धिजीवियों ने अपनी जांच कराई। इसके लिए मां हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा डॉ. राजेंद्र साकर को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया की वैक्सीनेशन सेंटर में काम करने वालों के साथ-साथ हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी नगरीकों के सहयोग में लगे रहते हैं। ताकि किसी को परेशानी न हो।

वहीं घाटकोपर की डीन डॉ. विद्या ठाकुर ने बताया की घाटकोपर के राजावाड़ी में करीब दो लाख लोगों को डोज़ दिया जा चुका है। जबकि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक महानगर मुंबई में 92,36,500 मुंबईकरों ने पहला और दूसरा डोज़ लिया है। यह जानकारी मनपा की मुख्य चिकित्सकीय अधिकारी डॉ. मंगला गोमरी ने दी है।

 493 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *