एलटीटी के पार्किंग का मुद्दा गर्माया

  • मनसे ने खोला मोर्चा

  • हाई कमान के आदेश के इंतजार में अधिकारी

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। एलटीटी (LTT) पर पार्किंग के नाम पर जबरन वसूली करने वाले ठेकेदार व क्लीन -अप मार्शल के खिलाफ महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के कार्यकताओं ने मोर्चा खोल दिया है। जबरन धन उगाही के मामले में पार्किंग के ठेकेदार और मार्शलों के खिलाफ मनसे के पदाधिकारियों ने स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ और तिलक नगर पुलिस (Tilak Nagar Police) के वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की।

हालांकि बड़ी संख्या में मनसे के कार्यकताओं को देख कर क्लीन -अप मार्शल के वसूली करने वाले युवक पहले ही मैदान छोड़कर भाग चुके थे। बहरहाल सबंधित अधिकारियों से संपर्क करने पर अलग-अलग तर्क सामने आए हैं। अब सभी हाई कमान के आदेश के इंतजार में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) से प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक रेल गाड़ियां मुंबई से दूसरे राज्यों के लिए रवाना होती हैं। इन रेल गाड़ियों से हजारों नागरीक सफर करते हैं। सफर करने वालों को स्टेशन तक छोड़ने वालों को गाड़ी खड़ी करते ही एल टी टी के पार्किंग का चार्ज देना पड़ता है।

इस मामले को लेकर मनसे के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एलटीटी के निदेशक जेएन गुप्ता, आरपीएफ रेल पुलिस बल के केशव कुमार राणा और तिलक नगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुनिल काले से मुलाकात की। मनसे के पदाधिकारियों में महाराष्ट्र वाहतूक सेना के उपाध्यक्ष माउली थोरवे, सचिव आरिफ शेख, शाखा अध्यक्ष प्रितम चेउलकर, अतहर शाह, प्रसाद चेउलकर, संजय दलवी, और अरूण खत्री शामिल थे।

मनसे कार्यकर्ताओं ने पार्किंग के मुद्दे पर जे एन गुप्ता से लंबी बहस की लेकिन उन्होंने साफ कर दिया की मेरे पास अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। इस लिए हम कोई कार्रवाई करने में असर्मथ हैं। इसके पार्किंग के संचालक धीरेंद्र कुमार झा से संपर्क करने पर उन्होंने इस बात को माना की यहां वाहनों की पार्किंग की दर मुंबई के अन्य स्थानों से अधिक है। उन्होंने कहा की इसके लिए न केवल मनसे बल्कि आम लोग आवाज उठा रहे हैं।

ऐसे में मेरा मानना है कि इस मुद्दे पर हम सभी को मिलकर रेलवे के पदाधिकारियों से बात करनी चाहिए, ताकि पार्किंग के दरों में कटौती किया जा सके। चूंकि मौजूदा दर भी रेलवे द्वारा तय किया गया है। इस सिलसिले में मनसे के कार्यकर्ताओं ने आरपीएफ के सीनियर से मिले थे।

सीनियर केशव राणा का कहाना है कि हमें रेलवे द्वारा जो भी आदेश दिया जाएगा, हम उसका पालन करेंगे। इसके बाद हमने तिलक नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी सुनिल काले से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मनसे के कार्यकर्ता आए और मिले, लेकिन पार्किंग के मुद्दे पर कोई पत्र नहीं दिया।

 481 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *