कब होगी क्लर्क की गिरफ्तारी, रेल प्रशासन कब लेगा एक्शन?
मुश्ताक खान/मुंबई। लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) के टिकट बुकिंग क्लर्क नितेश अनसाने (42) पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक महिला के साथ गाली गलौज, अभद्र व्यव्हार और मार पीट करने का मामला दर्ज किया है।
वर्षों से एलटीटी पर तैनात इस बुकिंग क्लर्क द्वारा इससे पहले भी यात्रियों के साथ अभद्र व्यव्हार करने की बात सामने आई है। बताया जाता है कि नितेश के अलावा अन्य कई ऐसे बुकिंग क्लार्क एलटीटी के बुकिंग काउंटर पर कार्यरत हैं, जो साधारण रेल यात्रियों के साथ कभी छूटा पैसा तो कभी बुकिंग फार्म को गलत भरने के कारण नोक झोक करते पाए जाते हैं।
ऐसे बुकिंग क्लर्कों को तत्काल काउंटर से हटा देना चाहिए। क्योंकि एक तरफ रेल प्रशासन अपने यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा मुहैया करने का दावा करती है। वहीं दूसरी तरफ रेलवे के बुकिंग क्लर्कों का रवैया विभाग को शर्मसार करने वाला है। इस मामले में रेल प्रशासन और रेल मंत्रालय का एक्शन किसके पक्ष में होगा, इसका इंतजार रहेगा।
महिला यात्री से मारपीट, रेलवे का खोखला दावा
गौरतलब है कि रेल प्रशासन अपने यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा मुहैया कराने का दावा करती है। वहीं शनिवार की रात महिला रेल यात्री के साथ चौंकाने वाली घटना घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला रेल यात्री एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12101) से अपने भाई की यात्रा करने के लिए टिकट बुकिंग काउंटर नंबर पांच पर पहुंची।
इस काउंटर कर बतौर बुकिंग क्लर्क नितेश अनसाने (42) थे। महिला यात्री (काल्पनिक नाम) रेशमा, जब काउंटर पर पहुंची तो बुकिंग क्लर्क नितेश और उसमे छूटा (खुदरा) पैसा को लेकर मामूली बहस हुई। इस बहस के दौरान आरोपी बुकिंग क्लर्क ने रेशमा के साथ अभद्र व्यव्हार और गाली गलौज करने लगा।
इस दौरान एलटीटी का बुकिंग परिसर यात्रियों से खचा खच भरा हुआ था। खुद को असहाय देख रेशमा ने पहले रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ऑफ इंडिया (आरपीएफ) में गई। यहां मामले की नजाकत को देखते हुए अधिकारियों ने सुलह करने की कोशिश की। इस दौरान रेशमा और बुकिंग क्लर्क नितेश को आरपीएफ वालों सहित घटना के दौरान मौजूद रेल यात्रियों ने दोनों को समझने के उद्देश्य से क्लर्क को बुलाया, पहले तो वह आने को तैयार नहीं था।
जीआरपी का अगला एक्शन क्या!
उल्लेखनीय है कि आरपीएफ, जीआरपी व अन्य अधिकारियों के दबाव में बुकिंग क्लर्क नितेश अनसाने आया और आते ही महिला रेशमा को कई चमाट लगा दी। इसके बाद आग बबूला होकर रेशमा ने बुकिंग क्लर्क नितेश अनसाने के खिलाफ अपना बयान जीआरपी में दर्ज कराया।
इस घटना की जानकारी के लिए दैनिक दबंग दुनिया के संवाददाता ने जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी शम्भाजी यादव से देर रात बात की तो उन्होंने खुद को घर पर होने की बात कही । लेकिन आज रविवार को जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी शम्भाजी यादव ने बताया कि आरोपी को भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 354 और 509 के तहत दर्ज किया गया है।
लेकिन अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। ड्यूटी पर तैनात बुकिंग क्लर्क की गुंडा गर्दी का नजारा देख रेल यात्रियों में चर्चा है कि रेल प्रशासन अपने यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा की बात करती है, क्या प्रशासन का दावा खोखला है।
Tegs: #LTTS-booking-clerks-hooliganism-woman-beaten-in-public
550 total views, 1 views today