विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में स्वागं स्थित शिव मंदिर प्रांगण में गत 16 दिसंबर की संध्या जनप्रतिनिधियों के सहयोग से (With the support of public representatives) प्रेमी युगल प्रेम विवाह कराया गया। उक्त प्रेम विवाह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग में तीसरी बार पकड़े गए प्रेमी युगल की शादी जनप्रतिनिधियों एवं रहिवासियों के समक्ष बीती 16 दिसंबर की संध्या संपन्न हुआ। बताया जाता है कि दोनों प्रेमी युगल अलग-अलग जाति से होने के कारण युवक के परिजनों द्वारा शादी से इनकार करने पर युवती के घरवालों ने हंगामा कर थाने में मामला दर्ज कराने की बात कही। दोनों पक्षों में काफी देर तक जमकर वाद विवाद हुआ। इधर दोनों प्रेमी युगल शादी करने की जिद पर अड़े रहे। परिजनों के विरोध के बावजूद प्रेमी ने प्रेमिका का हाथ पकड़कर सैकड़ों रहिवासियों के समक्ष अपने जेब से सिंदूर निकालकर प्रेमिका के माथे पर डाल दिया।
बताया जाता है कि युवती स्वागं की और युवक गोमियां का रहने वाला है। दोनों का प्रेम प्रसंग का सिलसिला स्कूली पढ़ाई के दौरान वर्ष 2016 में ही शुरू हुआ था। स्कूल से निकलने के बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता गया। इस दौरान दोनों छुप-छुपकर मिलते भी रहे। इससे पहले भी दोनों एक साथ दो बार पकड़ा गया था। जिसे सामाजिक लोगों द्वारा आगे से गलती नहीं करने की बात कह कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। बीते 16 दिसंबर को युवती अपने घर से सुबह से ही गायब थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की। उसके बावजूद भी पता नहीं चल सका। खोजबीन के दौरान युवती शाम के वक्त प्रेमी के साथ गोमियां से पकड़ी गई। दोनों प्रेमी युगल को पकड़कर स्वागं स्थित शिव मंदिर प्रांगण लाया गया। इस बीच दोनों के परिजन भी मंदिर प्रांगण पहुंचे। लड़की पक्ष ने शादी के लिए दबाव बनाया। वही युवक के घरवालों ने इसका विरोध किया। इस बीच प्रेमी युगल शादी करने की जिद में अपने हौसले के साथ अड़े रहे। शादी टलता देख युवती ने प्रेमी के साथ शादी नहीं किए जाने पर अपनी जान देने की बात करने लगी। इसी बीच स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य रहिवासियों की भीड़ जमा हो गई। इतने में युवक अपने साथ लाए सिंदूर को जेब से निकालकर प्रेमिका के मांग में डाल दिया।
सूचना मिलने पर गोमियां पुलिस मंदिर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों की शादी संपन्न हो चुकी थी।
680 total views, 1 views today