गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। आधुनिकता, इंटरनेट, सोशल मीडिया पर पोर्न वीडियो की वजह से 16 से 22 वर्ष के युवक युवती घर से भागकर प्रेम विवाह के नाम पर शादी कर रहे हैं। जिसको मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग का समाज स्वीकारने को तैयार नहीं हैं। जबकि उच्च वर्ग में इसका ज्यादा विरोध नहीं है।
घर से भागकर हो रही शादियों की शुरुआत, लड़की वालो की तरफ से अपहरण का मोकदमा, दोनो परिवार पुलिस और न्यायालय के चक्कर में पड़कर बर्बाद हो रहे हैं। अमूनन इस तरह की शादियां ज्यादा दिन टिक नहीं पा रही हैं। दो चार वर्ष के अंतराल में हीं इस तरह की शादियां टूट रही हैं।
पति, पत्नी और परिवार न्यायालय में दौर लगा रहे हैं। अंतर जातीय प्रेम विवाह का तो और बुरा हाल है। हां नेता और बड़े प्रभुत्व वाले अपने राजनीतिक लाभ के लिए अंतर जातीय शादियां जरूर कर रहे हैं, लेकिन माध्यम वर्ग में अंतर्जातीय शादी करने वाले जोड़ो को उनका समाज स्वीकारने को तैयार नहीं है।
अंतरजातीय शादी करनेवाली एक युवती 19 जून को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर कचहरी परिसर में अपने चार वर्ष के बच्चे के साथ अपने पति से न्याय प्राप्त करने को भटकती मिली। युवती हाथ में एक बैनर था, जिसमें लिखा था कि उसका पति उसको स्वीकार करे।
उक्त युवती की पूरी कहानी सुनकर पता चला कि वह समस्तीपुर जिला के हद में बलहा पुसा की रहनेवाली है। उसके पिता का नाम नागेंद्र रजक है और वह अनुसूचित जाति की है। उसने बताया कि उसको फेसबुक के माध्यम से वैशाली जिला के हद में पातेपुर थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के एक युवक कुंदन साह से परिचय और प्रेम हो गया।
दोनो ने घर से भागकर वर्ष 2018 में हाजीपुर के एक मंदिर में शादी कर ली। जिसको लड़के के परिवार वाले मानने को तैयार नहीं हुए। तब दोनो बाहर में ही कमा खटा कर अपना जीवन व्यतीत करने लगे। बाद में उसे पुत्र रत्न प्राप्त हुआ।
वर्ष 2022 में कुंदन अपनी पत्नी और पुत्र के साथ अपने घर नीरपुर आ गया। मजबूरी वश उसके मां बाप ने दोनो को स्वीकार कर लिया, लेकिन गांव समाज दोनो को अच्छा नजर से नहीं देखते थे। लड़की का आरोप है कि उसके पति का भी उससे मन भर गया और शादी को लेकर उसके मां बाप और उसका पति उसे प्रताड़ित करने लगे।
नवंबर 2023 में उसके ससुराल वाले उसे मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया, तब उसने अपने पति, सास, स्वसुर और अन्य के खिलाफ पातेपुर थाना में 3 दिसंबर 2023 को दहेज की मांग, प्रताड़ना और हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज की। उक्त मामले में उसका पति महीनों से जेल में है और पुलिस मामले को गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है।
उक्त युवती की मांग है कि उसका पति उसे सम्मान पूर्वक जब तक रखने को तैयार नहीं होगा, तब तक वह समझौता नहीं करेगी और अपने पति को पाने को लेकर भटकती रहेगी। आखिर इस तरह के पनपते रिश्ते और बिखरते समाज के लिए जिम्मेवार कौन है? बड़ा सवाल है।
236 total views, 1 views today