प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित शास्त्रीनगर निवासी सह व्यवसायी दिनेश सिंह को फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन (फैव्स) का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
सिंह के जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों का निरन्तर तांता लगा है। मौके पर फैव्स जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र के व्यापारियों की हर समस्या के समाधान एवं इस संगठन के विस्तार मे अपनी पूरी निष्ठा से कार्य करेगे। इस अवसर पर फुसरो के व्यवसायी राकेश मालाकार, पिंटू सिंह, करण कुमार, राजेश कुमार, रोहित राम, रकीब शाह आदि ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर बघाई दी।
132 total views, 1 views today