एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग पर कथारा महाप्रबंधक कार्यालय नेहरू पार्क से लगे झोपड़ीनुमा फल दुकानों में 25-26 की देर रात आग लग गई। इस आगजनी में दुकान में रखे फल और अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गए।
प्रभावित फल दुकानदार सुभाष प्रसाद, संतोष साव, ललित कुमार वर्णवाल ने बताया कि फल दुकान पुरी तरह जलकर खाक हो गया। बताया कि प्रति दुकान तीन लाख से अधिक की सामग्री जल गया। जिसमें फल (पपीता, अमरुद, संतरा, सेव, डाभ (नारियल), नाशपाती, कीवी, बेदाना, अंगूर, केला), इन्वार्टर, पंखा, जूसर, स्टेण्ड, बर्तन, पांच ठेला, एक साईकिल, चार इलेक्ट्रोनिक कांटा, फल का कैरेट, एलईडी बल्ब आदि पुरी तरह जल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां कई फल दुकानों में क्रमशः दिनेश यादव, सुभाष बर्नवाल, विनोद बर्नवाल तथा संतोष बर्नवाल का फल दुकान पुरी तरह जल गया है। घटना की सूचना पर दुकान मालिक 26 नवंबर की सुबह मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सुभाष बर्नवाल और संतोष बर्नवाल ने बताया कि उनकी फल की दुकान सड़क किनारे स्थित थी। बीते 25 नवंबर की रात दुकान बंद कर वे घर लौटे थे, लेकिन देर रात उनकी दुकान में आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर वे अहले सुबह मौके पर पहुंचे, लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही सारा सामान जलकर राख हो गया। सुभाष बर्नवाल और विनोद बर्नवाल ने इस घटना के बाद परिवार की आजीविका पर घोर संकट खड़ा होने की बात कही है।
इस अवसर पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मो. फारूक ने घटना से हुए नुकसान और गरीब दुकानदारों के आगे आए आर्थिक संकट में, क्षेत्र के सांसद और विधायक को संज्ञान लेने का आग्रह किया है। बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया से दूरभाष पर कहा कि रात्रि में गश्ती दल के द्वारा दुकान में आग लगने की सूचना उन्हें दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, तबतक सारा सामान जल गया था।उन्होंने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिला कि वहां आग कैसे लगा है।
37 total views, 1 views today