प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड कार्यालय में बीते 12 जुलाई रात्रि बिजली शॉट -सर्किट से आग लग गई। आग से लाखो की संपत्ति के जलने की सूचना हैं।
बताया जाता हैं कि 13 जुलाई की सुबह जब सफाई कर्मी महावीर राम ने कार्यालय को खोला तो पाया कि पूरा प्रखंड कार्यालय आग लगने के कारण धुँए से काला हो गया है। तत्काल इसकी जानकारी उसने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संजय कोंगारी को दी। सूचना पाकर बीडीओ (BDO) कोंगारी एवं सीओ रामबालक कुमार साव प्रखंड कार्यालय पहुँचे। उन्होंने सारे कागजातों एवं हुई क्षति की जानकारी ली।
इस संबंध में बीडीओ संजय कोंगारी ने बताया कि कल शाम को कार्यालय बन्द होने से पहले कार्यालय में कूलर को बंद करना भूल गए थे। जिस वजह से शायद शॉट सर्किट हुई। इसमें कूलर पूरी तरह से जला पाया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यालय में रखे सारे जरूरी कागजात सुरक्षित है। धुएँ की वजह से पूरा कार्यालय का रंग खराब हो गया है। पूरी क्षति को अगर अनुमान लगाया जाय तो कूलर, अन्य सामान एवं कार्यालय का रंग रोगन में करीब एक लाख रुपये का खर्च आयेगा।
इस घटना को देखते हुए बीडीओ ने सारे प्रखंड कर्मी एवं सफाई कर्मी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इस घटना से हमे सीख लेनी होगी। आगे से कार्यालय बन्द होने से पहले सारे बिजली के उपकरणो को अच्छी तरह से बंद करके जाना है।
उक्त घटना में नुकसान कम हुआ है, परंतु ऐसी लापरवाही से बड़े नुकसान हो सकते थे। उन्होंने कहा कि कार्यालय में रखे सारे कागजात अति महत्वपूर्ण है, अतः इसकी सुरक्षा भी हमे ही करनी होगी।
346 total views, 1 views today