विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बीते 7 अक्टूबर की रात्रि दो दुकानों में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति के नुकसान हो गया। अगलगी की घटना गोमियां प्रखंड के हद में आईएल गेट के समीप स्थित सब्जी दुकान तथा जेनरल स्टोर में घटित हुआ है। घटना को लेकर जिप सदस्य ने मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड (Gomiyan Block) के हद में आईईएल गेट स्थित बीते 7 अक्टूबर की रात्री को मनोज केवट के सब्जी दुकान एवं राजेंद्र चौरसिया के जनरल स्टोर में भीषण आग लग गयी। इस आग में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ।
बताया जाता है कि जनरल स्टोर में रोजमर्रा की उपयोग होने वाली सामान को बेचा जाता था। उन सामानों में साबुन से लेकर टूथपेस्ट तक शामिल था। वही मनोज केवट के सब्जी दुकान में 25 बोरा आलू, 20 बोरी प्याज-लहसुन, अदरक, हरी सब्जियां सभी जलकर खाक हो गया।
आग की भयानक लपटों को देख आईईएल कंपनी (IEL Company) ने अपनी दमकल गाड़ी से आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग नहीं बुझती तो वहां मौजूद सभी दुकानें जलकर खाक हो जाती।
इस संबंध में जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि यह घटना असामाजिक तत्वों की देन है। उन्होंने प्रशासन (Administration) से ऐसे लोगों को जल्द पकड़ने की मांग की और कहा कि घटना बहुत ही निंदनीय है। साथ ही उन्होंने इस नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है।
313 total views, 1 views today