अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर के साधु गाछी स्थित श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम नौलखा मंदिर में 26 फरवरी को हजारों वैष्णव श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीबालाजी वेंकटेश, श्रीदेवी, भूदेवी, चक्र अलवार श्रीरामानुजाचार्य भगवान, श्रीवरवर मुनि, शठकोप स्वामी, विष्णुचित स्वामी की परिक्रमा की और पूजा-आरती में भाग लिया।
इस दौरान भगवान श्रीगजेन्द्र मोक्ष की जयजयकार से संपूर्ण साधु गाछी एवं नारायणी नदी का किनारा गूंज उठा। श्रीगजेंद्र मोक्ष देवस्थानम दिव्यदेश पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य के नेतृत्व में वैदिक रीति-रिवाज़ से श्रीगजेन्द्र मोक्ष भगवान श्रीबालाजी वेंकटेश, श्रीदेवी, भू देवी, श्रीरामानुजाचार्य, वरवर मुनि, शठकोप स्वामी, विष्णुचित स्वामी की आरती की गयी। भक्तों के बीच प्रसाद भी वितरित किया गया। भक्तों ने गरुड़ स्तंभ एवं गरुड़ देव का दर्शन – पूजन भी किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर स्थित त्रिदंडी स्वामीजी महाराज को भी हजारों भक्तों ने नमन किया।
49 total views, 49 views today