प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के पंचम एवं शष्टम दिवस रात्रि प्रवचन के दौरान पूरे गांव में भक्तिमय माहौल बन गया।
इस अवसर पर बृंदावन से पधारे पंडित परमानंद ठाकुर ने अपने सारग्रभित प्रवचनों द्वारा भागवत महापुराण की अनेकों कथा सुनाकर तथा भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का बेवाक व्याख्या की। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण एक ओर अपने अनन्य भक्तों की रक्षा विकट संकट की घड़ी में किया।
वहीं दूसरी ओर उन्होंने दैत्यों व पापियों के उद्धार के मार्ग भी प्रशस्त किये। अपने बाल भक्त प्रह्लाद को ईश्वर विरोधी पिता हिरनकश्यपू की हरेक प्रताड़ना से बचाया।
आचार्य महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्म, बसुदेव जी द्वारा रातों रात गोकुल नंद राय के यहां पहुंचाने, पूतना बद्ध आदि प्रसंगों का उल्लेख करते हुये बड़ी ही सटीक व्याख्या की। बाल कृष्ण की बाल लीलाओं से माता यशोदा सहित पूरे गोकुल वासी कैसे भावविभोर हो जाते थे, इसकी भी उपस्थित श्रोता समूह को रसपान कराया।
घनघोर वर्षा से गोकुल वासियों की रक्षा गोवर्धन पर्वत को उंगली में उठाकर करने, पर्वतराज की पूजा कर इंद्रदेव की घमंड को तोड़ने, फिर गोपियों के साथ रासलीला सह डांडिया नृत्य की प्रस्तुति आकर्षक रहा। इस अवसर पर शिक्षक संजय मिश्रा, संतोष पाल के नेतृत्व में निकाली गई झांकी भगवान की नरसिंह अवतार व डांडिया नृत्य को उपस्थित समूह ने खूब सराहा।
ब्यास मंच पर शिष्या ममता पुरुषोत्तम वैष्णवी,आचार्य अनुज पाठक, अक्षय पाठक, मनु मिश्रा, वादक दल के पवन प्रताप(तबला), दीपक कुमार, राघव कुमार, प्रशांत कुमार सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष दामोदर मिश्रा, लक्ष्मण मिश्रा, पीतांबर मिश्रा, निकेश मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा सहित अनेकों सदस्य रात्रि को सक्रिय रहे।
228 total views, 1 views today