सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। ब्रह्माकुमारी प्रशिक्षण संस्थान में 18 फरवरी को बी जयंती कुमारी दीदी की अध्यक्षता में भगवान शंकर को याद कर झंडोत्तोलन करते हुए ऊँ शिव शांति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उड़ीसा एवं झारखंड क्षेत्र के दर्जनों श्रद्धालुओं ने वी जयंती कुमारी सेंटर पर एकत्रित हुए एवं दिए गए उपदेश को ग्रहण किया।
इस अवसर पर उड़ीसा के क्योँझर जिला के हद में बड़बील वी जयंती कुमारी ब्रह्मकुमारी संस्थान की अध्यक्षा ने कहा कि भगवान शंकर संपूर्ण है। तथा ब्रह्मांड की सारी शक्तियों समेट रखे हैं। शिव की भक्ति में ही शक्ति है। उन्होंने ओम शांति को अनुकरणीय बताया एवं रहिवासियों से कहा कि शांति एवं धर्म के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र हित में कार्य करें।
शिव उपदेश को दोहराते हुए इस अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम के साथ-साथ शांति सभा व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रंगोली एवं पुष्प से सुसज्जित संस्थान व सुगंधित पुष्पों के बीच केक काटकर, प्रसाद वितरण करते हुए भगवान शिव का जन्मोत्सव मनाया गया।
यहां आहूत कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं ने वार्ता 12 ज्योतिर्लिंग का प्रतीक दीपक जलाकर शिव की महिमा का बखान किया। मौके पर शिव पार्वती की शोभायात्रा पूरे क्षेत्र में निकाली गई। जिसके दर्शन हेतु श्रद्धालुओं में उत्साह घंटों बनी रही।कार्यक्रम के आयोजन का विशेष आकर्षण ब्रह्म दादा लेखराज व अलौकिक प्रजापति ब्रह्मा की आकर्षक रूप सजा एवं पूजा उत्सव रहा।
इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल गुवा के ईएमई विभाग के पदाधिकारी दयानिधि दलई ने बताया कि परमपिता परमात्मा भगवान शिव इनके शरीर में प्रवेश कर, इन्हें परम ब्रह्म ज्ञान प्रदान किया है। परिणाम स्वरूप इनके द्वारा निर्देशित एवं दिए जा रहे दिव्यज्ञान ओम शांति ओम से पूरा विश्व जगमगाता हुआ दिख रहा है।
उक्त कार्यक्रम स्वाभाविक रूप से पुनरावृति करते हुए सेल गुवा के ईएमई विभाग के पदाधिकारी दयानिधि दलई के यहां 19 फरवरी को संध्या 4 बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरि एवं महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी की अध्यक्षता में दर्जनों रहिवासियों की उपस्थिति विभिन्न स्थानों के श्रद्धालुओं के साथ रहेगी।
177 total views, 1 views today