प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। महाशिवरात्रि के मौके पर बीते 11 मार्च की अर्ध-रात्रि को पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली गांव के मंडपवारी चौक स्थित पौराणिक शिवालय में हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान शिव-पार्वती की श्रृंगार पूजा आचार्य प्रफुल चटर्जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। श्रृंगार पूजा में यहाँ के दर्जन भर युवा श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जिसमें अंजनी पाल, तुलसी पाल, हरनारायण जायसवाल, रामचन्द्र नायक, जीवन साव सहित कई महिलाएं शामिल थी।
आचार्य प्रफुल ने भगवान शिव-पार्वती के विवाहोत्सव की बेला में श्रृंगार पूजा की महत्ता पर विस्तृत से शिव-भक्तों को बताया। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारा से पूरा गांव गुंजायमान हो गया।
298 total views, 1 views today