गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 10 किलोमीटर दूर नारायणी नदी के तट पर बाकरपुर डुमरी गांव स्थित पांचपुरम धाम में तीन दिवसीय भगवान परशुराम का का आयोजन किया गया। पूजन उत्सव समारोह 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर संपन्न हो गया।
ज्ञातव्य हो कि उत्तर बिहार का नारायणी तट पर स्थित पांचपुरम धाम में भगवान परशुराम का प्रथम मंदिर है, जिसकी स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद नियमित रूप से यहां भगवान परशुराम की पूजा की जाती रही है। इस वर्ष बीते 8 मई को नारायणी नदी से पवित्र जल लाकर सत्यनारायण भगवान की पूजा की गई और 9 मई को राम धुन अष्टजाम शुरू किया गया।
वहीं आज अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव यहां धूमधाम से यहां मनाया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर परशुराम मंदिर के अध्यक्ष सह अधिवक्ता श्याम किशोर ठाकुर, सचिव रणजीत कुमार चौधरी, पत्रकार मनीष कुमार सिंह, समाजसेवी राज किशोर चौधरी, समाजसेवी कौशिक अमरेश कुमार, आदि।
रजनीश कुमार सिंह, राजीव प्रकाश इत्यादि को पंडित सुगंध तिवारी द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सभी उपस्थित गणमान्य जनों ने भगवान परशुराम के साथ ही पंडित सुगंध तिवारी से आशीर्वाद भी ग्रहण किया।
229 total views, 1 views today