प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो इस्पात नगरी में 15 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा-यात्रा (वापसी) उत्साहपूर्वक संपन्न हो गया।
ज्ञात हो कि, बीते सप्ताह जिस उत्साह से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी थी। विधिवत पूजा-अर्चना के साथ देव प्रतिमाओं को मंदिर प्रांगण से बाहर लाया गया और रथ पर आसीन किया गया। रथ की सफाई का कार्य छेरा-पन्हारा बीएसएल के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकाय) राजन प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर महिला समिति बोकारो की सदस्या एवं अन्य गणमान्य सैकड़ो श्रद्धालूगण उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार नगर वासियों के सम्मिलित प्रयास से रथ यात्रा बोकारो के जनवृत एक स्थित राम मंदिर परिसर से आरम्भ हुई। पूरे रास्ते नगरवासी तथा श्रद्धालु जन बारी-बारी से अपना योगदान देकर पुण्य अर्जन करते रहे।
रथ यात्रा राम मंदिर से पत्थरकट्टा चौक, गांधी चौक सिटी सेंटर तथा बोकारो जनरल अस्पताल मार्ग से जगन्नाथ मंदिर पहुंची। इस दौरान मार्ग में स्वयंसेवी संस्था महिला समिति बोकारो के सदस्यों ने पानी और शरबत का वितरण किया। शरबत वितरण में नगर के अन्य संस्थानों ने भी अहम योगदान दिया।
154 total views, 1 views today