सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा में गुंडीचा रथयात्रा महापर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान भगवान जगन्नाथ के जयकारा से लौह नगरी गुंजायमान हो गया।
ज्ञात हो कि रथयात्रा के दौरान 20 जून को जगन्नाथ मंदिर में सुबह से ही पूजा करने के लिए श्रद्धालुओ का जमावड़ा लगा रहा। उसके बाद जगन्नाथ मंदिर में महाभोग प्रसाद वितरण किया गया। गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक बिपिन कुमार गिरी ने मुख्य सेवक के रूप में रथ के चारो ओर झाड़ू लगाकर छेरा पोंहरा का रस्म अदा किया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रथ को रस्सा से खींचते हुए मौसी बाड़ी, विवेक नगर दुर्गा मंडप तक पहुंचाया।
यहां रथ में विराजमान चतुर्धामुरत प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र, देवी सुभद्रा एवं सुदर्शन के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब टूट पड़ा। इस अवसर पर श्रद्धालू भजन कीर्तन का आनंद लेते नजर आए।
बताया जाता है कि भगवान जगन्नाथ मौसी बाड़ी में एक सप्ताह रहेंगे।
वही आगामी 27 जून को वापस अपने घर जगन्नाथ मंदिर लौटेंगे। इस दौरान एक सप्ताह तक भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र की पूजा अर्चना के बाद महाभोग लगातार एक सप्ताह तक वितरण की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक गिरि ने कहा कि प्रभु जगन्नाथ मानव के हर कष्टों को हरते हैं। वे समाज में सुख समृद्धि एवं शांति प्रदान करते हैं। प्रत्येक मनुष्य को पूरे तन मन एवं श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ की आराधना करनी चाहिए।
महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी ने कहा कि पूरे श्रद्धा एवं विधिवत भगवान जगन्नाथ की पूजा से गुआ ही नहीं बल्कि देश के हर आम व् खास के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगी। इस अवसर पर किरीबुरू इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव के अगुवाई में पुलिसिया प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्ता देखने को मिली।
126 total views, 1 views today