सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। मौसी बाड़ी से बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र ने स्थान छोड़ मुख्य मंदिर जगन्नाथ मंदिर पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा बाजार प्रस्थान कर गए।
नवे दिन विवेक नगर स्थित मंदिर परिसर मौसी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र ने स्थान छोड़कर मुख्य मंदिर जगन्नाथ मंदिर गवा बाजार प्रस्थान कर गए। पूरे श्रद्धा एवं धूमधाम से 15 जुलाई को मंदिर में हवन पूजन की गई। इस अवसर पर सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर एवं महिला समिति अध्यक्षा डॉ स्मिता भास्कर की अध्यक्षता में हवन कार्यक्रम आयोजित की गई।
पौराणिक कथा के अनुसार श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा ने भगवान जगन्नाथ से नगर को देखने की इच्छा प्रकट की। तब उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए सुभद्रा को रथ पर बैठाकर नगर दिखाने के लिए जगन्नाथ महाप्रभु और भ्राता बलराम निकल पड़े। इस दौरान वे अपनी मौसी गुंडिचा के घर भी पहुंचें। वहां उन्होंने विश्राम किया।
इसी क्रम के अनुसार गुवा मौसी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र अपने गृह स्थान लौट गए। घुरती रथ को खींचने के लिए गुवा के श्रद्धालुओं का काफिला देखा गया।
मौके पर सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक ने भगवान जगन्नाथ से जन कल्याण की कामना की। सम्पूर्ण कार्येक्रम के आयोजन में पूजा समिति के साथ सेल सहायक महाप्रबंधक दलय दयानिधि एवं पुजारी जितेंद्र पांडा को प्रमुख सहयोगी के रूप में देखा गया।
113 total views, 2 views today