श्रद्धा भाव से पूजे गये प्रभु जगन्नाथ, सीजीएम ने परोसा बच्चों को महाभोग

मानव सेवा ही माधव सेवा प्रभु जगन्नाथ की पूजा संस्कृति की पहचान-बिपिन कुमार गिरी

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। रथयात्रा के तीसरे दिन भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलभद्र एवं देवी सुभद्रा को पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुवा स्थित विवेक नगर दुर्गा मंडप में कमल के पंखुड़ियों से दिव्य श्रृंगार कराया गया। श्रद्धालू गण चतुर्धा मूरत की महा आरती कार्यक्रम में शामिल हो कर प्रभु जगन्नाथ का जयकारा लगाते नजर आए।

इस अवसर पर सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) बिपिन कुमार गिरी एवं महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरि के अगुवाई में भोग वितरण का कार्यक्रम किया गया। सीजीएम गिरी द्वारा बच्चों को भोग परोसते हुए देखा गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने एकत्रित हो कर भोग ग्रहण किया। भोग वितरण का यह सिलसिला नौ दिनों तक चलने की बात मंदिर समिति द्वारा कही गई।

यहां गिरी ने कहा कि हमेशा से मानव सेवा ही माधव सेवा प्रभु जगन्नाथ संस्कृति की पहचान रही है। स्थानीय भजन मंडली द्वारा संध्या बेला में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मौके पर महाप्रबंधक एस आर स्वाईं, दीपक प्रकाश, राजेश सिन्हा एवं अन्य दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

 181 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *