एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड में सर्वत्र लूट खसोट व् भ्रष्टाचार हावी है। जिस मुख्यमंत्री से अपना परिवार नहीं संभलता है उससे राज्य कैसे संभल सकता है। उक्त बातें 11 जुलाई को झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सेक्टर वन स्थित अपने आवासीय कार्यालय में एक भेंट में कही।
विधायक ने कहा कि झारखंड में सर्वत्र लूट मचा है। सरकार की लापरवाहियों के कारण लोहा, कोयला, बालू सहित झारखंड के कई कीमती संसाधनों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। उन्होंने बीते दिनों राज्य की राजधानी रांची के चुटिया में एक आदिवासी युवक तथा उसे बचाने आये एक अन्य युवक की अपराधी तत्वों द्वारा बेरहमी से पिटाई मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब अपने आदिवासी भाइयों की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में राज्य की जनता वर्तमान सीएम पर कैसे भरोसा करे।
हाल हीं में युवा आंदोलनकारी जयराम महतो द्वारा विधायक पर किये गये टिप्पणी के संबंध में विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि उनपर दस बस का मालिक सहित दो पेट्रोल पंप होने की बात कही गयी। जबकि सच्चाई यह है कि उनके पास एक भी बस अथवा पेट्रोल पंप नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सात सदस्य विस्थापित होने के बाद भी किसी ने भी नियोजन की मांग नहीं की।
यह उनके परिवार की दरियादिली हैं। विधायक ने कहा कि बोकारो में 600 करोड़ की लागत से बन रहे अस्पताल में यदि कोई उनकी हिस्सेदारी साबित कर दे तो वे उसी क्षण पद त्याग देंगे। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश की जा रही हैं। बोकारो की जनता सब जानती है। समय आने पर यहां का आम अवाम जरुर जबाब देगी।
204 total views, 1 views today