सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में बड़ाजामदा स्थित गैस एजेंसी संचालक रेखा भारत गैस एजेंसी में केवाईसी कराने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मिली गैस सिलेंडर तथा जेनरल गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं का केवाईसी कर बायोमेट्रिक ली जा रही है।
इस संबंध में रेखा गैस एजेंसी के संचालक मुकेश कुमार से 27 दिसंबर को बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है कि सभी गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं का केवाईसी फॉर्म भरकर बायोमेट्रिक ली जानी है। इसी सरकारी आदेश का पालन कर सभी गैस उपभोक्ताओं का केवाईसी कर बायोमेट्रिक ली जा रही है। उन्होंने बताया कि केवाईसी करने का अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक है।
जानकारी के अनुसार इस दौरान जिला के हफ्ते में गुवा, किरीबुरू, बड़ाजामदा, नोवामुंडी, कोटगढ़ के रहिवासियों में आपाधापी लगी है। रहिवासियों ने केवाईसी फॉर्म भरने तथा बायोमेट्रिक के लिए बड़ाजामदा स्थित उक्त गैस एजेंसी पहुंच रहे हैं। इससे यहां रहिवासियों की लंबी कतार देखा जा रहा है। उपस्थित तमाम रहिवासी लंबी लाइन लगकर केवाईसी अपडेट कराने को लेकर अपनी बारी आने का इंतजार करते देखे गये।
159 total views, 1 views today