बीआरबी कॉलेज में पीजी के पढ़ाई की अनुमति से आइसा की जीत-लोकेश

वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर कॉलेज, आरबी कॉलेज में गृह विज्ञान समेत सभी विषयों में पीजी पढ़ाई के लिए संघर्ष जारी-सुनील

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बी. आर. बी. कॉलेज समस्तीपुर (B.R.B.Collage Samastipur) में पांच विषयों (मनोविज्ञान, भूगोल, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं वाणिज्य) में पीजी की पढ़ाई की विश्वविद्यालय द्वारा अनुमति प्रदान करना आइसा आंदोलन के अनवरत चले संघर्ष का परिणाम हैं।

इसे लेकर 25 अगस्त को शहर के विवेक- विहार मुहल्ला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज, जिला सह सचिव प्रिति कुमारी, कार्यालय सचिव राजू कुमार झा, जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उक्त कार्य में बी. आर. बी. के प्राचार्य का व्यक्तिगत तौर पर पहलकदमी लेने के लिए साधुवाद दिया।

मौके पर उपस्थित उपरोक्त वक्ताओं ने कहा कि समस्तीपुर जिले के वाणिज्य व भूगोल विषय के छात्रों को पीजी की पढ़ाई करने लिए विश्वविद्यालय जाना पड़ता था। वक्ताओं ने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा को सुलभ बनाने का ढिंढोंरा पीटती है, लेकिन बीआरबी कॉलेज से पांच विषयों में पढ़ाई की राजभवन से स्वीकृति व फंड एलॉटमेंट के बाद भी बिहार सरकार ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई।

आइसा द्वारा चलाए गए धारावाहिक धरना, प्रदर्शन, जुलूस, आमरण अनशन, वीसी एवं राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शन, शिक्षामंत्री को ज्ञापन समेत सैकड़ों आंदोलन बार चलाया गया। साथ ही बीआरबी कॉलेज के प्राचार्य से व्यक्तिगत तत्परता दिखाने के आग्रह के कारण समस्तीपुर जिले के छात्रों को आज सौगात प्राप्त हुआ है।

आइसा इसके लिए आंदोलन में शामिल छात्रों, समर्थकों, शिक्षकों, पत्रकारों का भी शुक्रिया अदा करती है। साथ ही घोषणा करती है कि विमेंस कॉलेज से गृह विज्ञान में पीजी की पढ़ाई तथा समस्तीपुर कॉलेज, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय, यू आर कॉलेज रोसड़ा, एएनडी कॉलेज पटोरी से विभिन्न विषयों में पीजी की पढ़ाई, ताजपुर में महिला कॉलेज बनाने की अनुमति हेतु हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

आंदोलन की इस जीत से उत्साहित छात्र नेताओं ने 26 अगस्त को जिलाव्यापी विजय दिवस पर विभिन्न प्रखंडों, कॉलेजों में विजयी जुलूस निकालने की घोषणा की। बीआरबी कॉलेज से 11:30 बजे निकाले जाने वाले विजयी जुलूस में बड़ी संख्या में छात्रों से भाग लेने की अपील की गई। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने दी।

 355 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *