मुंबई। उत्तर पूर्व सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज कोटक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं मनोज कोटक को हाल ही में भाजपा ने काफी मंथन करने के बाद टिकट देने की घोषणा की क्योंकि मनोज कोटक को किरीट सोमैया के सामने टिकट दिया गया है, सोमैया फिलहाल मौजूदा सीट से सांसद हैं। फिर भी भाजपा ने किरीट को टिकट ना देकर मनोज कोटक को टिकट दिया क्योंकि गठबंधन पार्टी शिवसेना ने किरीट को टिकट देने का विरोध किया था। टिकट मिलते ही मनोज कोटक भी जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुट गए लेकिन जिस तरह से लोग विरोध कर रहे हैं। उससे मनोज कोटक की राहें आसान नही लग रही हैं आये दिन कही ना कहीं से किसी न किसी प्रकार का विरोध देखने मिल रहा है।
बीते बुधवार को विद्याविहार पूर्व में प्रचार रैली ने दौरान बीजेपी के लोगो से नाराज लोगो ने प्रचार रैली का घेराव कर दिया जिसमें मनोज कोटक को अपनी प्रचार रैली को पीछे लेना पड़ा। इस रैली में बीजेपी शिवसेना के कई दिग्गज नेता भी शामिल थे। जैसे कि कांग्रेस पार्टी से पूर्व हाल ही में पूर्व नगरसेवक से नाराज होकर घर वापसी किये प्रवीण छेड़ा और शिवसेना के प्रकाश वाणी लोगो ने प्रवीण छेड़ा से भी सवाल का जवाब चाहा लेकिन छेड़ा साहब भी असमर्थ दिखाई दिए, जैसे कि विरोधी पार्टी कांग्रेस और एनसीपी ने भी संजय दीना पाटिल को एक बार फिर से टिकट दिया है। संजय पाटिल भी अपने प्रचार में जोरशोर से जुटे हुए हैं।
502 total views, 1 views today