एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की पहली बरसी के अवसर पर 14 जून को लोक पंच द्वारा सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर पटना के सलेमपुर अहरा स्थित लोक पंच कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपास्थित कलाकारों ने दिवंगत अभिनेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर अभिनेता व् हास्य कलाकार मनीष महिवाल ने कहा कि हर दिल अज़ीज़ बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 14 जून को एक साल पूरा हो गया है। एक साल बाद भी उनकी मौत की गुत्थी अनसुलझी है। उनके तमाम चाहने वाले और उनके करीबी आज भी न्याय की उम्मीद में हैं। वे यह मानने को तैयार नहीं कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या कर सकते हैं। महिवाल ने कहा कि
सुशांत भले ही अपने फैंस के पास आज नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं और आगे भी याद करते रहेंगे। इस अवसर पर सुशांत सिंह द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल ने कहा कि जो न्याय सुशांत सिंह राजपूत को मिलना चाहिए वह शयद नहीं मिला। प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे।
यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मनीष महिवाल के अलावा मुख्य रूप से अभिषेक राज, प्रियंका सिंह, कृष्णा देव, नेहा डोयल, रामप्रवेश आदि कलाकार उपस्थित थे।
361 total views, 1 views today