एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। सांस्कृतिक संस्था लोक पंच के तमाम कलाकारों ने 5 अक्टूबर को राहत मंच के बैनर तले बिहार की राजधानी पटना के अदालत घाट में रह रहे झुग्गी झोपड़ी एवं उसके आसपास के जरूरतमंदों के बीच कपड़े और मास्क का वितरण किया।
इस अवसर पर उपस्थित रहिवासियों को कोरोना से सावधान रहने के बारे में बताया गया। साथ हीं यह समझाया कि जो लोग अभी तक वैक्सिंग नहीं लिए है, वे जल्द से जल्द जाकर वैक्सिंग ले लें। उक्त जानकारी लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल ने दी।
महिवाल ने बताया कि मौके पर उपस्थित लोक पंच के अध्यक्ष राम कुमार सिंह (Ram Kumar Singh) के अनुसार इस तरह का सहयोग पिछले लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भी किया गया था। यह आगे भी निरंतर जारी रहेगा। महिवाल के अनुसार राहत मंच का नामकरण देश के वरिष्ठ रंगकर्मी सतीश आनंद ने किया है। इसका मकसद ही जरूरतमंदों को सहायता करना है।
राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों में लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल, अध्यक्ष राम कुमार सिंह, संजय सिन्हा, कृष्ण देव, देवेंद्र कुमार चौबे, हर्ष राज एवं अविनाश आनंद का अहम योगदान रहा।
169 total views, 1 views today