एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। सांस्कृतिक लोक कला मंच “लोक पंच” द्वारा 9 जनवरी को “#राहत_मंच” के बैनर तले पटना के गांधी मैदान एवं उसके आसपास के जरूरतमंदों के बीच कपड़ा (परिधान) और मास्क का वितरण किया।
इसके साथ ही लोक पंच (Lock Punch) के साथियों द्वारा लोगों के बीच कोरोना से सावधान रहने को लेकर जागरूकता अभियान (awareness Compaign) चलाया गया।
इस संबंध में लोक पंच के अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का सहयोग पिछले लॉकडाउन के दौरान भी किया गया था। यह कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल (Secretary Manish Mahiwal) ने जानकारी देते हुए बताया कि राहत मंच का नामकरण देश के वरिष्ठ रंगकर्मी सतीश आनंद ने किया है। इसका मकसद ही जरूरतमंदों को सहायता करना है।
इस अवसर पर परिधान वितरण एवं जागरुकता कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों में लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल, अमित सिंह एमी, कृष्ण देव, जितेन्द्र जिम्मी, अभिषेक राज, रामप्रवेश एवं अविनाश आनंद आदि कलाकार शामिल थे।
511 total views, 1 views today