प्रहरी संवाददाता/वैशाली(बिहार)। चलो इस सर्दी में भलाई का काम करते हैं . . .
जो वस्त्र हमारे काम कर चुके हों . . .
उन्हें वस्त्रहीनों के नाम करते है . . .
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक संस्था लोक पंच अपने “राहत मंच” के जरिए पटना से 25 किलोमीटर दूर वैशाली जिला (District) के हद में विष्णुपुर तितिढा गांव में जरूरतमंदों के बीच कपड़ो का वितरण किया। जिसमें कंबल, जैकेट, स्वेटर, कुर्ता, पैंट, चादर, दरी आदि वितरण किए गए। उक्त जानकारी लोक पंच के सचिव चर्चित कलाकार मनीष महिवाल (Secretary Celebrity Manish Mahiwal) ने दी।
महिवाल ने बताया कि कपड़ा वितरण के दौरान गांव एवं लोक पंच के सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल, मंजेश शुक्ला(मुखिया प्रत्याशी), नीरज शुक्ला, दीनानाथ शुक्ला, मनोज शुक्ला(पंच), गणेश शुक्ला, राम प्रवेश, जेटली जी, अभिषेक, मुकेश आदि शामिल थे।
महिवाल ने सर्वसाधारण से अपील करते हुए कहा कि दोस्तों “राहत मंच” आप के सहयोग बिना अधूरा है। कपड़ा दान (Donate) करने के लिए 4 कपड़ा कलेक्शन सेंटर है। जहां आप कपड़ा दे सकते है। जिसमें कालिदास रंगालय, गांधी मैदान पटना, प्रेमचंद रंगशाला, राजेंद्र नगर पटना, प्रांगण कार्यालय, साहित्य सम्मेलन, कदम कुआं पटना तथा लोक पंच कार्यालय, सालिमपुर अहरा, रोड नंबर-1 पटना शामिल है। इसके आलावा आगे जरूरत के हिसाब से और जगहों की तलाश की जाएगी।
433 total views, 1 views today