गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में बढ़ रहे बिजली के दर वृद्धि को लेकर एवं बिहार सरकार के कुनितियों के खिलाफ 23 फरवरी को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के गांधी चौक पर महा धरना का आयोजन किया गया।
विद्युत शुल्क में वृद्धि और बिहार सरकार की अलोकतांत्रिक नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय महाधरना में दल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। धरना स्थल पर नेताओं ने बिहार सरकार की शराब बंदी कानून के नाम पर गरीबों के साथ पुलिस जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
इस अवसर पर महनार प्रखंड युवा लोजपा के अध्य्क्ष सतीश कुमार पासवान ने बिहार सरकार द्वारा विद्युत शुल्क में भारी बृद्धि किये जाने का विरोध करते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की। धरना में शामिल सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान के प्रति एकजुटता प्रदर्षित करते हुए बिहार सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ आंदोलन चलाये जाने की जरूरत बताई।
145 total views, 2 views today