प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट (Tenu ghat) व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक (SDJM Cum Subdivision Legal) सेवा प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चंद्र ने बताया कि नालसा, झालसा एवं बोकारो प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार लोक अदालत आगामी 28 नवम्बर को आयोजित होगी। जिसमें बिजली विभाग, वन विभाग, बैंक विभाग, उत्पाद विभाग, एनआई एक्ट, सहित समझौता के आधार पर छोटे-मोटे दीवानी एवं फौजदारी मामलों का निष्पादन होगा।
अनुमंडल विधिक सेवा सचिव ने यह भी बताया कि उक्त लोक अदालत आभासी होगी यानी ऑनलाइन ही होगी। जिसके लिए एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र ने बताया कि जो भी बिजली विभाग या अन्य मामलों का निष्पादन कराने के लिए तैयार हैं वह अपना आवेदन न्यायालय में आकर दे दे। ताकि 28 नवम्बर को मामलों का निष्पादन हो सके। आगे बताया कि इसके लिए बेंच का गठन भी किया जा रहा है।
244 total views, 1 views today