प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय और झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में 27 नवंबर को लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसके लिए चार बेंच का गठन किया गया था। उक्त बातों की जानकारी बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने दी।
उन्होंने बताया कि आयोजित लोक अदालत के पहले बेंच पर जिला जज प्रथम राजीव रंजन, जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा और अधिवक्ता सुभाष कटरियार, दूसरे बेंच पर जिला जज दितीय अनील कुमार,आदि।
जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार और अधिवक्ता मनोज कुमार चौबे, तीसरे बेंच पर एसीजेएम विशाल गौरव और अधिवक्ता मो सबीर तथा चौथे बेंच पर स्वयं एसडीजेएम दीपक कुमार साहू और अधिवक्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आयोजित लोक अदालत में एक भी मामले का निष्पादन नहीं किया गया।
204 total views, 1 views today