प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां स्थित सहारा इंडिया कार्यालय का लोकसभा चुनाव के ऐन पहले ताला लगा दिया गया है। इससे रहिवासियों में उनकी गाढ़ी कमाई डूबने की चिंता सताने लगी है। उक्त बातें माकपा नेता राकेश कुमार ने 7 अप्रैल को कही।
उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। दूसरी तरफ ठीक चुनाव के वक्त अचानक सहारा इंडिया के स्थानीय कार्यालय में पिछले चार-पांच दिनों से ताला लटका है। माकपा गोमियां प्रखंड सचिव सह सीटू राज्य कमेटी सदस्य राकेश कुमार ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सहारा इंडिया के कार्यालय में ताला लगना गंभीर चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि अब तक जब यह कार्यालय रोजाना खुला रहता था, तब जमाकर्ताओं के पैसे वापसी की उम्मीद जगी रहती थी। अचानक कार्यालय बंद हो जाने से जमाकर्ताओं के पैसे वापसी की उम्मीद पर प्रश्न चिन्ह लगता दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिस सहारा इंडिया से देश की आधी से अधिक आबादी प्रभावित है। जहां देश के करोड़ों रहिवासियों का लाखो करोड़ पैसा फंसा है, उस पर आज तक प्रधानमंत्री ने कोई वक्तव्य नहीं दिया। उनके शासनकाल में कभी संसद के अंदर यह मुद्दा नहीं बन पाया।
माकपा नेता ने कहा कि आज देश में केवल चंदे की राजनीति हो रही है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे सहारा इंडिया भी चंदे की राजनीति का शिकार हो गयी है और देश की जनता की गाढ़ी कमाई फंस गया है।
उन्होंने मांग किया कि दोबारा इस कार्यालय को पुराने दिनों की तरह चलाया जाना चाहिए और सहारा के जमाकर्ताओं के पैसे की वापसी की प्रक्रिया तेज की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सहारा के सभी कर्मचारीयों व अधिकारियों से बिना वेतन दो-तीन वर्षों से काम लिया जा रहा है, यह भी गंभीर विषय है। बिना वेतन किसी से काम लिया जाना कानूनन अपराध है।
95 total views, 1 views today