विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्वांग रोड सेल कांटा घर यथावत रहने के आश्वासन के बाद लोकल सेल संघर्ष मोर्चा द्वारा 21 नवंबर को चक्का जाम आंदोलन वापस लेने की घोषणा की गयी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए लोकल सेल संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष व् जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने प्रेस वार्ता में बताया कि लोकल सेल कमिटी ने सीसीएल प्रबंधन, जिला के उच्च प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि से लेकर पूर्व जनप्रतिनिधियों को पत्र प्रेषित कर आंदोलन की जानकारी दी थी।
जिसके तहत आगामी 29 नवंबर को स्वागं में पूरी तरह से चक्का जाम करने की बात कही गयी थी। लेकिन, इससे पूर्व ही सीसीएल प्रबंधन लोकल सेल संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारीयों को बुलाकर बैठक कर भरोसा दिलाया कि स्वागं कांटाघर यथावत रहेगी। साथ ही हर माह कोयला का ऑफर भी मिलेगा। इस कारण मोर्चा के पदाधिकारीयों ने आंदोलन को वापस लेने की बात कही।
ज्ञात हो कि, गोमियां प्रखंड के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग में रोड सेल से बीते दिनों सेल की मशीन प्रबंधन द्वारा कांटा को सर्वे ऑफ की बातें कह कर नोटिस चस्पा किया गया था। इसे लेकर सेल जुड़े ट्रक ऑनर, डीओ होल्डर, विस्थापित एवं आन्दोलनकारी के बीच काफी रोष था। सेल से जुड़े जनों ने इसे लेकर सीसीएल स्वांग कोलियरी प्रबंधन को आन्दोलन की चेतावनी दी थी। प्रबंधन से वार्ता के बाद प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन वापस लेने की घोषणा की गयी।
मौके पर स्वांग रोड सेल कमिटी के सचिव मो. मुबारक, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा निषाद, प्रभु स्वर्णकार, आदित्य पांडेय, मुन्ना सिंह, राजेश जयसवाल, विपिन नायक, शंकर नायक, बबली स्वर्णकार,बसंत पासवान, रोहित यादव, चंदूर विदास, अभय दाराद, मो. मोइन, राजेंद्र रजक, सचितानंद सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
278 total views, 1 views today