प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल की अध्यक्षता में 9 अक्टूबर को समाहरणालय सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजना स्वीकृति एवं वितरण का आयोजन किया गया। कैंप में उद्योग विभाग द्वारा पीएमईजीपी, पीएमएफएमई एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से संबंधित ऋण स्वीकृति एवं वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार कैम्प में उप विकास आयुक्त द्वारा लाभुक को पीएमईजीपी, पीएमएफएमई एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, सारण, उद्योग विस्तार पदाधिकारी जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला स्तरीय विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधक एवं जिले के जिला संसाधन सेवी (डीआरपी) भी उपस्थित रहे।
शिविर में पीएमईजीपी में कुल 14 लाभुकों को विभिन्न बैंकों द्वारा 128.60 लाख रुपये के ऋण की स्वीकृति तथा कुल 4 लाभार्थियों को 24.90 लाख रुपये भुगतान किया गया। पीएमएफएमई योजना के तहत 10 लाभुकों को राशि 75.37 लाख रूपया का ऋण स्वीकृत तथा 4 लाभुकों को राशि 20 लाख रूपये का ऋण भुगतान किया गया तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत 26 लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित सहित 20 लाभुकों को राशि 12.50 लाख रूपये का भुगतान किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा जिला के रहिवासियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि स्वरोजगार की इच्छा रखने वाले युवा/महिला एवं अन्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने जिले के सभी बैंकों को आगामी 31 अक्टूबर तक अपने निर्धारित लक्ष्य अनुसार ऋण स्वीकृति पूर्ण करने का निर्देश दिया।
70 total views, 2 views today