अभियान के तहत कंटेनर (ट्रक) में लोड 3067.56 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त

मकेर में कुल 304.56 लीटर विदेशी शराब सहित एक कारोबारी गिरफ्तार

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर थाना क्षेत्र में विशेष समकालीन अभियान के तहत एक दस चक्का कंटेनर (ट्रक) में लोड कुल 3067.56 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। पुलिस ने इस कांड में संलिप्त दो ट्रेक्टर एवं एक कार भी बरामद किया है। इस मामले में 6 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस ने जिला के हद में मकेर थाना क्षेत्र से कुल 304.56 लीटर विदेशी शराब बरामद कर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक पिकअप भी जप्त किया गया है।
सारण पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि
13 मई को अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान के तहत विशेष आसूचना संकलन एवं तदनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए एक दस चक्का कंटेनर (ट्रक) में लदा कुल 3067.56 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा एवं शराब कारोबार में संलिप्त 2 ट्रेक्टर एवं एक कार बरामद किया गया।

सम्पूर्ण घटना क्रम में मौके पर अवैध शराब कारोबार में संलिप्त कुल छः व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मद्य निषेध की सुसंगत धाराओं में सोनपुर थाना में कांड क्रमांक: 460/25 धारा 30 (अ) बिहार मद्य निषेध अधिनियम, दर्ज कर काण्ड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में जीतेन्द्र कुमार पिता रमेश राय साकिन उदेशिपुर थाना गन्नौर जिला सोनीपत (हरियाणा), उपेन्द्र कुमार पिता कपिलदेव राय सा. सबलपुर हस्तीटोला थाना सोनपुर सारण, पंकज कुमार पिता हरिवंश राय सा. सबलपुर हस्तीटोला नौरसिया थाना सोनपुर सारण, प्रहलाद कुमार पिता स्व. एकनाम राय सा. सबलपुर नौरसिया थाना सोनपुर सारण, हरेन्द्र राय पिता स्व. जंगली राय सा. सबलपुर हस्ती टोला थाना सोनपुर सारण, बिट्टू कुमार पिता सुरेश राय सा. सबलपुर हस्ती टोला नौरसिया थाना सोनपुर जिला सारण शामिल है।

पुलिस द्वारा जब्त सामानो में 3067.56 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, एक दस चक्का कंटेनर (ट्रक), दो ट्रेक्टर, एक कार, छह मोबाइल फोन शामिल है। छापेमारी दल में सोनपुर थानाध्यक्ष राज नन्दन, पुलिस अवर निरीक्षक कुन्दन कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश साह, सहायक अवर निरीक्षक रंजित कुमार सिंह, सिपाही निखिल कुमार, प्रदीप कुमार कुशवाहा, पप्पू कुमार एवं सोनपुर थाना के अन्य जवान शामिल थे।

 25 total views,  25 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *