गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सुरक्षित क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव के लिए 2 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
जानकारी के अनुसार लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने समाहरणालय परिसर स्थित वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन से पूर्व चिराग ने हाजीपुर सर्किट हाउस के निकट पासवान चौक पर अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से चिराग का नामांकन जुलूस रामाशीष चौक होते हुए स्टेशन रोड हाजीपुर के अनवरपुर चौक पहुंचा।
अनवरपुर चौक पर चिराग ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान नामांकन जुलूस ने सैलाब का रूप ले लिया और नामांकन जुलूस गाजे बाजे के साथ समाहरणालय परिसर हाजीपुर पहुंचा।
यहां चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान और लालगंज के विधायक संजय कुमार सिंह के साथ समाहारणालय परिसर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी मीणा को सौंपा।
इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद रामकृपाल यादव, चिराग की मां रीना पासवान, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, लालगंज विधायक संजय सिंह एवं चिराग के बहनोई अरुण भारती मौजूद रहे। चिराग ने अपनी मां रीना पासवान के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
चिराग के नामांकन दाखिल करने के साथ ही हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई। आज के नामांकन जुलूस में चिराग के समर्थन में उनके समर्थको का सैलाब उमर पड़ा, जिसको महागठबंधन के कार्यकर्ता पचा नहीं पा रहे हैं।
222 total views, 1 views today