अहमदाबाद से पीएम ने की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व् लोकार्पण
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे मे 85 हजार करोड़ का रेल परियोजनाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड में स्थित टोरी जंक्शन में इसका लाईव प्रसारण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका संचालन स्टेशन अधीक्षक रंजीत कुमार कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रकाश राम को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
रेलवे की योजनाओं के शिलान्यास एवं वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर टोरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संघर्षशील और सबके चहेते प्रकाश राम ने कहा कि देश को विकास की ओर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का वे आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि इस योजनाओं से देश के सामान्य जनों को काफी लाभ मिलेगा। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति की राह पर चल पड़ा है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राम ने टोरी जंक्शन की उपेक्षाओं और रेलवे क्रॉसिंग की जाम समस्याओं तथा उसके समाधान के लिए आरओबी नहीं बनने पर हैरानी जताई। कार्यक्रम के अवसर पर वरीय वाणिज्य लिपिक टोरी शैली सुमन टोप्पो ने कई गीत प्रस्तुत किए। साथ ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देश भक्ति, सांस्कृतिक गीत और नृत्य प्रस्तुत किया।
मौके पर पूर्व विधायक प्रकाश राम, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, जिला प्रशासन से समाज सेवा में पुरस्कृत हुए कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, चंदवा के उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, मुखिया फुलजेंशिया टोप्पो, पंसस बलकु मुंडा, आदर्श रविराज, दिलीप पांडे, विक्की वर्मा, वरीय मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण वितरण) धनबाद ओम शंकर प्रसाद, वाणिज्य यातायात निरीक्षक आशुतोष कुमार, आदि।
वरीय अनुभाग अभियंता (कर्षण वितरण) सूरज कुमार सिन्हा, वरीय मंडल विद्युत अभियंता ( कर्षण वितरण) धनबाद ओम शंकर प्रसाद, विद्युत अभियंता (कर्षण वितरण) बरकाकाना अर्जुन सिंह मंडल,
आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार, मुख्य वाणिज्य लिपिक अजय कुमार, मुख्य वाणिज्य लिपिक नुना राम हेंब्रम, आदि।
गोपाल कुमार, वरीय वाणिज्य लिपिक टोरी शैली सुमन टोपो, वरीय अनुभाग अभियंता सूरज कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, टोरी वरीय अनुभाग दूरसंचार दिलीप उरांव, वाणिज्य यातायात निरीक्षक आशुतोष कुमार, नीरज कुमार, वाणिज्य पर्वेक्षक संजय कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता (कार्य) कौसलेश कुमार, कल्याण निरीक्षक रंधीर कुमार, प्रयाग पाठक, संदीप टोप्पो, राम प्रसाद साव, कुलामन साव, दीपक निषाद, महेंद्र साव, प्रदीप ठाकुर समेत बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।
58 total views, 1 views today