लाइव इलेवन के संपादक पर खेतको में हमला, बाल बाल बचे संपादक

संपादक ने थाना में आवेदन देकर लगायी सुरक्षा की गुहार

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के हद में खेतको में जिला योजना (डीएमएफटी) मद से कार्य करा रहे लाइव इलेवन के सम्पादक एवं कार्य के संवेदक शमशेर आलम पर 5 जनवरी को असमाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। हमले में वें बाल-बाल बच गये। इस घटना के बाद आलम द्वारा पेटरवार थाना में तहरीर दी गई है। सामाचार प्रेषण तक पुलिस द्वारा जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई है।

पुलिस को दिये तहरीर में आलम ने कहा है वे अपने गृह गांव खेतको में डीएमएफटी मद से नाली तथा सड़क निर्माण का कार्य करवा रहे थे। इस दौरान खेतको रहिवासी मनव्वर अंसारी तथा हसन अंसारी अपने पिता के साथ आकर अचानक काम रोकवा दिया गया तथा ₹50 हजार बतौर रांदारी की मांग की। नहीं देने पर अंजाम भुगतने व मशीन को जला देने की धमकी दी। उनके द्वारा विरोध करने व पुलिस में शिकायत करने की बात पर वह उल्टा भरक गया और कहा कि तुमको जहाँ जाना है जाओ, बिना रंगदरी काम नहीं करने देंगे। साथ ही आरोपियों ने शमशेर आलम पर बेलचा से जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह आलम ने अपनी जान बचाई और पेटरवार थाना पहुंचकर लिखित तहरीर दी है।

इस सम्बन्ध में पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा ने बताया कि दिये गये शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। समाचार प्रेषण तक थाना द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया है।
इस सम्बन्ध में शमशेर आलम ने बताया कि उक्त घटना को लेकर उन्होंने बोकारो एसपी, एसडीओ व् एसडीपीओ बेरमो को मामले से अवगत कराया है। संबंधित पदाधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 116 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *