फिरोज आलम/जोनामोड़ (बोकारो)। जब इसान के हौसले और खवाहिशे बड़ी हो तो उम्र और परिस्थितियां मायने नहीं रखती। इसी को चरितार्थ करने वालों में से एक हैं क्रिकेट के सलामी और खब्बू बल्लेबाज़ और देश के जाने- माने काॅमर्स और मैनेजमेंट गुरु प्रो० डॉ सुनील कुमार सिंह।
बिहार क्रिकेट के उत्थान और निमार्ण में डॉ सुनील का योगदान सराहनीय रहा है। जेनिथ काॅमर्स एकेडमी के संस्थापक और आईआईएम जैसे प्रसिद्ध काॅलेज से प्रबंधन का कोर्स कर चुके डॉ सुनील पिछले 20 साल से निरतंर पूरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का बड़ा नाम ईशान किशन और कई बड़े खिलाड़ी इनके द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल चुके हैं।
डॉ सुनील के द्वारा किये गये इन्हीं उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य के कारण भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान लिटिल मासटर सुनील गावस्कर दिल्ली के प्रसिद्ध पांच सितारा होटल “रेडिशन ब्लू प्लाजा’ में आगामी 12 अक्टूबर को एडुकेशन एवं स्पोर्ट्स आईकन अवार्ड से प्रो० डॉ० सुनील कुमार सिंह को सम्मानित करेंगे।
231 total views, 1 views today