एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा गोमियां पथ पर स्थित बचपन प्ले स्कूल परिसर में 24 दिसंबर को लिट्टी-चोखा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों मीडिया कर्मी सहित गणमान्य रहिवासी शामिल होकर लिट्टी-चोखा तथा स्वादिष्ट चटनी का जमकर लुत्फ़ उठाया।
लिट्टी चोखा आयोजन के अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के निदेशक ब्रजनंदन सिंह ने एक भेंट में कहा कि उक्त कार्यक्रम एक दूसरे से मिलने को लेकर महज औपचारिकता मात्र था। उन्होंने बताया कि लिट्टी चोखा स्वादिष्ट के साथ-साथ बिहार एवं झारखंड का प्रचलित भोजन भी है।
उन्होंने बताया कि इसमें शुद्धता के अलावा यह सुपाच्य व् शक्तिवर्धक भी है, इसलिए यह सर्वप्रिय तथा सर्व सुलभ भी है। निदेशक सिंह के अनुसार इसे तैयार करने में कोई खास मेहनत तथा समय नहीं लगता है, इसलिए भी इसका सेवन खासकर बिहार-झारखंड में सबसे अधिक किया जाता है।
मौके पर कुलदीप कुमार, संजय मिश्रा, राजकुमार स्वर्णकार उर्फ राजू, अमिताभ सिन्हा, साजेश कुमार गुप्ता, कुलदीप सिंह खनुजा उर्फ बंटी, बॉबी राज, अर्चना शर्मा सहित दर्जनों मीडिया कर्मी व् अन्य उपस्थित थे। सबों ने जमकर लिट्टी चोखा का लुत्फ़ उठाया।
138 total views, 3 views today