एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। प्रसिद्ध साहित्यकार व् कवियित्री ममता मेहरोत्रा द्वारा 15 अप्रैल को बिहार की राजधानी पटना के सरदार पटेल रोड, दिग्घा ब्रिज लिंक रोड, पिलर नंबर 242 के सामने डब्ल्यूटीपीएल इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर अकादमी का उद्घाटन किया गया। साहित्यकार और समाजसेविका ममता मेहरोत्रा, मुकेश महान, संस्था निदेशक राजकिशोर राय ने विधिवत फीता काटकर संस्थान का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर ममता मेहरोत्रा ने कहा कि आजकल शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षा भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर आजकल की जरूरत है। इसके बिना अब जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कंप्यूटर को आज का जीवन कहा। संचालक राजकिशोर राय ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के साथ-साथ उनके भविष्य को संवारना है।
बताया कि डब्ल्यूटीपीएल इंस्टिट्यूट कंप्यूटर सेंटर द्वारा 6 से 16 साल के बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कोडिंग क्लास (पायथन और स्क्रैच) की शिक्षा दी जाती है। इसके अलावा यहां अन्य कई कंप्यूटर कोर्सेज प्रदान किए जाते हैं, जिनमें डीसीए, एडीसीए, टैली, हिंदी इंग्लिश टाइपिंग, वेब डेवलपमेंट और सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट शामिल है। मौके पर विनय कुमार यादव, मुकेश महान, प्रिया कुमारी, टी. के. मिश्रा, सबीता राज व् शहर के दर्जनों गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति थी।
148 total views, 1 views today