जसम की दस्तक एवं विवेक-विहार मुहल्ला होली गयान दल ने होली गीत गाया
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। ढ़ोलक-डम्फा, झाल- मजीरा के थाप पर परम्परागत होली गीत पर 8 मार्च को दिन से लेकर देर रात तक झूमते रहे श्रोता। एक से बढ़कर एक होली गीत में श्रोता गोता लगाते रहे। देखते ही देखते पूरा मुहल्ला ही सड़क पर टीम का अगुवाई करने निकल पड़ा। मौका था होली मिलन समारोह सह होली गायन का।
जसम के गायन टीम दस्तक एवं विवेक- विहार मुहल्ला के संयुक्त तत्वाधान में होली गायन टीम ने 8 मार्च को तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार समस्तीपुर जिला के विवेक विहार मुहल्ला के सेवानिवृत्त फौजी रामबली सिंह के यहां एकत्रित होकर अपने हाथों में ढ़ोलक-डम्फा, झाल- मजीरा आदि के साथ द्वार- द्वार जाकर परम्परागत होली गीत प्रस्तुत किये। गृहस्वामियों ने गुलाल, फल, फूल से टीम का अगुआनी एवं स्वागत करते दिखे।
होली के अवसर पर एक ओर परम्परागत होली गीत मसलन खेलत रंग गुजरिया हो मधुवन में, केकरा संगे जाएब नैहर दूर बसेला, कान्हा करे बलजोरी, गोरिया करके श्रंगार अंगना में कूटत हरदिया, अंखिया भईले लाल एक नींद सुते द बलमुआ, डम्फा कोहे ला बजाबे तरसावे जियरा आदि होली गीत में श्रोता गोता लगाते रहे, आदि।
वहीं दूसरी ओर फिल्मी होली गीतों मसलन हमरा देश के जवान बोर्डर पर खेलत होली, रंग बसे भीगे चुनर बाली रंग बरसे, होली आई रे कन्हाई, बाबू कुंवर सिंह-तेगवा बहादुर बंगला में उड़े ला गुलाल हो, अंगूर वाली बगिया नै जएबो राजा हो आदि गीतों पर श्रोतागण झमते रहे।
इस दौरान राजनीतिक होली मसलन उठअ् देश के नौजवान देशवा के जुल्मी से बचावअ्, गांधी तेजलन प्राण टूटली महलिया में जाईके, बढ़ती महंगाई के कौन है जिम्मेवार- पटना दिल्ली की सरकार आदि होली गाकर वर्तमान सरकार पर प्रहार किया गया।
इस दौरान कुछ देर के लिए युवाओं ने टीम पर कब्जा जमाकर एक से बढ़कर एक जोगीरा मसलन फागुन में मोदीजी एक राज बता दो- कालाधन कब आएगा राज बता दो, महंगाई रोजगार का मुद्दा गुम हो गया- हिंदू- मुसलमान डोलमडोल हो गया, एक तरफ मोदी दूजे योगी राजा- देश के जनता के बजलई बाजा, आदि।
रोजे राजनीति पर हो रहा आघात- कुर्सी के खातिर होता जातपात, लोहा दिया लोहार को बना दिया हथौड़ा- वोट दिया सरकार को थमा दिया कटोरा, हत्या-अपराध का रोज बढ़ता ग्राफ- भ्रष्टाचारियों को सब रखता है साथ आदि जोगीरा सा रा रा गाया।
देर रात होते देख सदस्यों ने पुनः कमान संभाला और हमरा के कर द विदाईया हो हम जाएब सवेरे के साथ आगे बढ़ते चले गये। अंत में सेवानिवृत्त बैंककर्मी प्रवीण कुमार के दरबाजे पर होली मिलन समारोह का समापन चैतावर गाकर किया गया।
इस दौरान सेवानिवृत्त फौजी गंगेश सिंह की अध्यक्षता में धन्यवाद ज्ञापन सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया।
यहां पवन कुमार महतो, अरूण कुमार, उमेश प्रसाद, विष्णुदेव प्रसाद, आर के दूबे, कपिलदेव सिंह, श्याम सिंह, रामसकल सिंह, सुभाष मिश्र, सोनू मिश्र, सुदर्शन मिश्र, प्रवीण सिंह, सुनील कुमार, जीतेंद्र कुमार चुन्नू, रंजीत कुमार, अशोक कुमार, वीरेंद्र चौधरी, आदि।
रामाबू चौरसिया, विनोद कुमार, गणेश प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार बादल समेत अन्य गणमान्य रहिवासियों ने सभा को संबोधित किया। साथ हीं चैतावर गाकर प्रेम- भाईचारे कायम रखने एवं फिर मिलने के संकल्प के साथ आयल चैतावर के महिनमा चैतावर गाकर होली मिलन समारोह का समापन किया गया।
122 total views, 1 views today