प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय फिल्मोधोग (Indian Film Industry) के जानेमाने अभिनेता सह राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा 76 वर्ष के हो गए। उनके प्रशंसक उन्हें शॉटगन एवं बिहारी बाबू के नाम से भी जानते हैं।
यूं तो उनका जन्म बिहार के पटना शहर में 9 दिसंबर 1945 को हुई है। शत्रुघ्न सिन्हा ने 27 वर्ष की उम्र में 1972 में फिल्म ‘दो यार’ में बिनोद खन्ना के साथ अभिनय किया।
फिर 1973 में समझौता एवं हीरा, 1974 में दोस्त, 1976 में कालीचरण, 1979 में काला पत्थर एवं जानी दुश्मन, 1980 में शेरनी, दोस्ताना एवं शान,1981 में नसीब,1983 में तकदीर,1987 में लोहा,1991 में इरादा सहित दो उस्ताद, मुकाबला, आदमी सड़क का, खुदगर्ज आदि फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी पेश की है।
शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा के जन्मदिवस पर 9 दिसंबर को वर्चुअल बैठक कर ऑनलाइन बिहारी बाबू को शुभकामनाएं देने वालों में मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष लुधियाना से मंजीत छाबड़ा, नैनू छाबड़ा, बीनू छाबड़ा, बेरमो से उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल, आदि।
विजय छाबड़ा, अमित छाबड़ा, रामाधार विश्वकर्मा, अनिल पाल, अशोक जैन, उमेश घायल, रांची से मो नौशाद खान, गुजरात से चांदनी पटेल, बिपिन मेहता, महाराष्ट्र से सुनैना आदि प्रशंसक शामिल हैं।
207 total views, 1 views today