गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू हुए 5 साल हो गए, लेकिन अबतक अवैध शराब का धंधा नहीं बंद हुआ है। आये दिन अवैध शराब के सेवन से बिहार में मौतो का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
बिहार के वैशाली जिले में भी पुलिस और उत्पाद विभाग के लाख प्रयास के बाद भी नहीं बंद हो रहा है अवैध शराब का धंधा। अवैध शराब के धंधे की वजह से शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से अभी तक वैशाली जिले के हजारों युवक अवैध शराब के धंधे की वजह से जेल जा चुके हैं। जिले में पीने वाले दर्जनों रहिवासी पुलिस द्वारा प्रतिदिन पकड़े जा रहे हैं।
वैशाली जिला के हद में दियारा क्षेत्र में देसी दारू की अवैध भट्ठियां भी बराबर देखने सुनने को मिल रही है। पुलिस द्वारा अवैध दारू की भट्ठियों पर आयेदिन छापामारी की जाती है, फिर भी धंधेबाज मानने को तैयार नहीं है। अवैध शराब के धंधे में जिले के पुलिस की भी संलिप्तता देखने सुनने को मिल रही है।
कुछ माह पूर्व वैशाली जिला के हद में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर सराय थाना के एक प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी अवैध शराब के धंधेबाजो के मेल की वजह से जेल जा चुके हैं। इस मामले नौकरी से भी उन्हें हाथ धोना पड़ा। फिर भी पुलिसकर्मी भी इस धंधे में अपना हाथ डालने से बाज नहीं आ रहे हैं।
बताया जाता है कि 27 जुलाई को वैशाली जिला के हद में भगवानपुर थाने से वहां नियुक्त चौकीदार, एक होमगार्ड का जवान और पुलिस वाहन चालक को अवैध शराब के धंधे में संलिप्तता की वजह से गिरफ्तार होने की सूचना प्राप्त हुई है।
बताया जाता है कि भगवानपुर थाने के साथिऔता से अवैध विदेशी शराब पकड़ी गई थी, जिसको मालखाने में रखने के पूर्व भगवानपुर थाना के चौकीदार राजेश कुमार महतो, जालंधर पासवान, रूपेश पासवान और थाना में संविदा पर नियुक्त वाहन चालक पप्पू कुमार ने दो-तीन कार्टून में कचरा में छिपाकर चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी थाने में लगे सीसीटीवी से थाना प्रभारी को हुई। थानाध्यक्ष ने उपरोक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
280 total views, 1 views today