ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। लायंस कराटे क्लब गिरिडीह द्वारा बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने तथा आत्मरक्षा के गुर को सिखाने को लेकर 23 अप्रैल से स्थानीय झंडा मैदान में निशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई।
इस मौके पर गिरिडीह के कई विद्यालय यथा बीएनएसडी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, किरण पब्लिक स्कूल, रानी लक्ष्मीबाई बालिका मध्य विद्यालय सहित कई अन्य विद्यालयों के बच्चों ने इस नि:शुल्क कराटे शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ इससे संबंधित दांवपेच को देखा तथा जानकारी पायी। मौके पर बच्चों द्वारा आपस में कराटे फाइट का डेमो प्रदर्शन भी किया गया।
इस मौके पर लायंस कराटे क्लब गिरिडीह के ट्रेनर दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि हर रविवार को सुबह इस तरह की नि:शुल्क कराटे क्लास लगाई जाएगी और बच्चों को कराटे सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि बच्चे तन मन दोनों रूप से स्वस्थ रहें।
137 total views, 1 views today