प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार के राम रतन हाई स्कूल ढ़ोरी के समीप में 10 अगस्त को पुजारी प्रतुल चटर्जी ने लायन फिटनेस इनिक सेक जिम का विघिवत पूजा-पाठ कर शुभारंभ किया।
जिम के उद्घाटन के दौरान प्रोपराइटर टिंकू स्वामी ने जिम के माध्यम से युवाओं को कसरत करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है। इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये। इस अवसर पर जिम के ट्रेनर सूरज कुमार, रॉकी जॉन, मनोज कुमार महतो, नयन कुमार, कृष्ण कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
164 total views, 2 views today