लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने पुणे के दक्षिणी कमान की कमान संभाली

प्रहरी संवाददाता/पुणे। लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, अति विशिष्ट सेवा पदक, ने एक जुलाई को 51वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के रूप में कुलीन दक्षिणी सेना की कमान संभाली। पूर्व परंपराओं के अनुसार, जनरल ऑफिसर ने वीर जवानों को याद करते हुए एक गंभीर समारोह में पुणे के युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर दक्षिणी कमान मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ को 20 दिसंबर 1986 को द्वितीय लांसर्स में नियुक्त किया गया था।

खबर के अनुसार उन्होंने निर्देशन के सभी पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उन्हें यंग ऑफिसर्स कोर्स में ‘सिल्वर सेंचुरियन’ से भी सम्मानित किया गया, रेडियो इंस्ट्रक्टर कोर्स और जूनियर कमांड कोर्स दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

लेफ्टिनेंट जनरल को वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कोर्स में सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण छात्र से सम्मानित किया जा चूका है। जनरल ऑफिसर ने मिलिट्री कॉलेज, पेरिस, फ्रांस में प्रतिष्ठित डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड जनरल स्टाफ कोर्स, नेवल पोस्टग्रेजुएट स्कूल, मॉन्टेरी, कैलिफोर्निया, यूएसए में अंतर्राष्ट्रीय रक्षा अधिग्रहण प्रबंधन कोर्स, महू में उच्च कमान कोर्स और नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज में भाग लिया है।

लेफ्टिनेंट जनरल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला में प्रशिक्षक और सहायक सहायक तथा स्कूल ऑफ आर्मर्ड वारफेयर, आर्मर्ड कोर सेंटर एंड स्कूल, अहमदनगर में मुख्य प्रशिक्षक रह चुके हैं। उन्होंने 1995-96 तक संयुक्त राष्ट्र अंगोला सत्यापन मिशन (यूएनएवीईएम-III) में ऑपरेशन ऑफिसर के रूप में काम किया है।

जनरल ऑफिसर द्वारा नियुक्त स्टाफ नियुक्तियों में एक स्वतंत्र बख्तरबंद ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर, सैन्य सचिव शाखा में सहायक सैन्य सचिव, मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान के ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ (संचालन), उप महानिदेशक परिप्रेक्ष्य योजना (योजनाएं) और अतिरिक्त महानिदेशक, हथियार और उपकरण शामिल हैं। जनरल ऑफिसर ने 01 नवंबर 2023 से 30 जून 2024 तक दक्षिण पश्चिमी कमान की कमान संभाली।

Tegs: #Lieutenant-general-dheeraj-seth-takes-command-of-punes-southern-command

 314 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *