विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life insurance of india corporation) गोमियां शाखा ने 3 दिसंबर को मृतक के आश्रित को दिया बीमा लाभ दिया। इस अवसर पर स्थानीय शाखा प्रबंधक सहित यहाँ कार्यरत अभिकर्तागण उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम गोमियां शाखा में 3 दिसंबर को मृतक अभिकर्ता आईएल गवर्नमेंट कॉलोनी निवासी स्वर्गीय बलराम सिंह एवं बिष्णुगढ़(हजारीबाग) निवासी स्वर्गीय संजय कुमार के नामित उत्तराधिकारी को उनके अभिकर्ता ग्रुप टर्म इंश्योरेंस के मृत्यु दावा का भुगतान शाखा के अभिकर्ता संघ के सचिव जितेंद्र शर्मा के अथक प्रयास से सौंपा गया। दोनों दावेदारों ममता देवी एवं सावित्री देवी को 10-10 लाख रुपए का मृत्यु दावा भुगतान किया गया।
शाखा में आयोजित एक सादे समारोह में शाखा प्रबंधक संजय कुमार मिश्रा, सहायक शाखा प्रबंधक एस के सिन्हा, अभिकर्ता संघ लियाफी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार एवं सचिव जितेंद्र शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से उनके खाते में एनईएफटी के माध्यम से राशी का भुगतान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभिकर्ता नरेश श्रीवास्तव, जितेंद्र शर्मा, जितेंद्र त्रिवेदी, मनोज जैन, दिनेश वर्णवाल, रंजीत कुमार, विजय जैन, राजेंद्र सिंह, सुदेव उपाध्याय सहित गोमियां शाखा के अनेकों अभिकर्तागण मौजूद थे।
542 total views, 1 views today