प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जरीडीह पश्चिमी पंचायत के जरीडीह अंश में सोतारटांड़ तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में खुलकर अनियमितता बरते जाने का मामला उजागर हुआ है। इसकी शिकायत पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली रहिवासी गौतम कुमार पाल ने 24 जून को सूबे के मुख्यमंत्री के नाम पत्र प्रेषित कर किया है।
सीएम को प्रेषित शिकायत पत्र में शिकायतकर्ता पाल ने कहा है कि यह कार्य लघु सिंचाई प्रमंडल बोकारो जिला योजना से कराई जा रही है। आरोप है कि तालाब की गहराई को मात्र 4 से 5 फिट मिट्टी निकाली जा रही है। उक्त मिट्टी को तालाब के मेढ़ पर ही रखा जा रहा है। कहा गया कि इससे आगामी बरसात में उक्त मिट्टी पुनः तालाब में बहकर गिरने की संभावना है।
आवेदन में सीएम से उक्त निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कराकर सरकारी राशि की आपसी बंदरबांट पर अविलंब रोक लगाने की मांग की गई है। आवेदन की प्रति राज्यपाल, उपायुक्त बोकारो, मुख्य अभियंता लघु सिंचाई विभाग झारखंड, अधीक्षण अभियंता हजारीबाग, कार्यपालक अभियंता बोकारो को प्रेषित किया गया है।
272 total views, 3 views today