फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास अंचल अंतर्गत बलीडीह थाना ग्राम करहरिया के मूल निवासी महेंद्र शेखर सिंह (Mahendra sekhar singh) ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को पत्र प्रेषित कर अपनी भूमि को भू-माफिया से मुक्त कराने की गुहार लगायी है।
सिंह ने प्रेषित पत्र में कहा है कि टोला नौतनडीह में टोटल 28 डिसमिल जमीन जो इनकी खानदानी जमीन है। जिसका पर्चा इनके परदादा के नाम से है। यह जमीन चारों भाइयों के बीच साढ़े पांच डिसमिल कर बराबर बंटा हुआ है। मगर कुछ भू-माफियाओं ने इन लोगों के प्लॉट नंबर 164 खाता नंबर 44 रकवा 28 डिसमिल जिसमें इस पंचायत के यशपाल सिंह, बृजपाल सिंह, पिता स्वर्गीय किसानों सिंह एवं जगदंबा नायक पिता रतन महतो ने मिलकर साजिश के तहत उसके 28 डिसमिल जमीन को जबरन कब्जा कर उसमें चारदीवारी बना रहे हैं।
सिंह ने बताया कि उक्त भूमि पर कब्जा रोकने पर गाली गलौज उपरोक्त आरोपी के साथ मारपीट की नौबत आ गई है। उसके बाद हमलोगो ने अपनी निजी जमीनों पर अवैध कब्जा को रोकने का एक आवेदन पुलिस उपनिरीक्षक कोयला क्षेत्र बोकारो, पुलिस अधीक्षक बोकारो, मानवाधिकार एसोसिएशन बोकारो को आवेदन पत्र दिए। जिसमें अपनी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले से खानदानी जमीन को मुक्त कराने की मांग की है।
325 total views, 1 views today