हथुआ/गोपालगंज (बिहार)। पर्यावरण प्रेमी डॉ. सत्य प्रकाश (Doctor Satya Prakash) ने देश की जनता से अपील किया है कि आप अपने सभी बच्चों के नाम पर कम से कम एक अदद पौधा जरूर लगाएं। इससे धरती की हरियाली व प्राकृति सौंदर्य कायम रहेगी। सही मायनों में इसी में सभी की भलाई भी है।
पेशे से पत्रकार डॉ. सत्य प्रकाश ने कहा है कि पौधा रोपण के लिए आप कोई भी दिन चुन सकते हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार के पौधे को लगाने के लिए सबसे बेहतर बारिश का मौसम होता है। इसके अलावा आप अपने जन्मदिन, शादी वर्षगांठ, महापुरुषों के पुण्य तिथि, अपने पूर्वजों के नाम पर भी पौधा लगाकर अपने उत्सव को यादगार बना सकते हैं। हाल के दिनों में लोग शादी विवाह के अवसरों पर वर वधू का स्वागत बनावटी गुलदस्ता या फूल देकर करते हैं। काश इस परंपरा को समाप्त कर आप एक छोटा खिला हुआ फूल का पौधा उपहार में देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते। इससे यह होगा कि जब तक यह पौधा रहेगा तबतक आप याद आते रहेंगे। उन्होंने कहा बेटियों की विदाई हो, या तिलकोत्सव कार्यक्रम, उसमें भी आप पौधा दे कर अपनी उपस्थित दर्ज करायें। इससे हरियाली बनी रहेगी दूसरा इससे दूसरे प्रभावित होंगे और बेहिचक पौधा लगना शुरू हो जाएगा। आइए हम सभी पर्यावरण प्रेमी एक छोटा प्रयास कर पर्यावरण को बचाने का प्रयास करते हैं। अगर हम लोगों ने पौधे का उपहार देना शुरू किया तो वो दिन दूर नहीं की कोई लहर में पौधा देते हुए या लगाते हुए फ़ोटो खींचवा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगेंगे। जय हिन्द….
681 total views, 1 views today