गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। शिक्षक दिवस के अवसर पर वैशाली जिला के हद में हाजीपुर अंचल के पानापुर लंगा स्थित श्रीबैकुंठ शुक्ला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव सुमन, पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर पंडित, समाजसेवी डॉक्टर उमेश कुमार के अलावे वैशाली जिले के समाजसेवी कृष्णा सोनी भी उपस्थित हुए।
शिक्षक के दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को प्रधानाध्यापक द्वारा देश के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ सर्व पल्ली राधाकृष्णन के संबंध में बच्चों को जानकारी दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि जिस वैशाली जिले के क्रांतिकारी शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम पर यह विद्यालय स्थापित है। अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल भी एक शिक्षक के रूप में अपना जीवन शुरू किया था।
इस अवसर पर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता और जनसुरज वैशाली के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने स्कुली बच्चों के बीच शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल बैग एवं पठन सामग्री का वितरण किया। बच्चे स्कूल बैग और पठन सामग्री पाकर काफी खुश दिखे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षको ने आगत अथितियों को शिक्षक दिवस समारोह में आने के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।
396 total views, 1 views today